भिवानी, 29 अप्रैल (हप्र)
पूर्व सांसद एवं आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आज भाजपा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं महंगाई की जो गंदगी फैलाई हुई है, उसे आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलाकर ही साफ किया जा सकता है। पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली व पंजाब में स्वच्छ एवं ईमानदार राजनीति की मिसाल देश के सामने पेश की है, उससे अन्य राज्यों की जनता खासकर हरियाणा की जनता भी आप की कार्यप्रणाली से प्रभावित हुई है तथा जनता अपने-अपने प्रदेश में विकास चाहते हुए पार्टी की सरकार बनाना चाहती है।
डॉ. अशोक तंवर शुक्रवार को बवानीखेड़ा के गांव जमालपुर में रामफल कमांडो की ओर से आयोजित भाईचारा सम्मेलन को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व सांसद अशोक तंवर ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की जमकर पोल खोली। उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा के शासनकाल में आज गौवंश की दुर्दशा हो रही है।
इस मौके पर सेंट्रल जोन अध्यक्ष अश्वनी दुलहेड़ा व संगठन मंत्री पवन हिन्दुस्तानी ने कहा कि वर्ष 2012 से चला कारवां आज एक स्वच्छ एवं ईमानदार राजनीति की नई मिसाल एवं युवाओं की नई सोच बन गया है। कार्यक्रम के आयोजक रामफल कमांडो ने कहा कि हरियाणा की जनता अब आप की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इस अवसर पर मध्य जोन अध्यक्ष अश्वनी देशवाल, संगठन मंत्री पवन हिंदुस्तानी, भिवानी जिलाध्यक्ष दलजीत तालु, हलका बवानीखेड़ा से रामफल कमांडो, जिला संगठन मंत्री करतार सिंह, बवानीखेड़ा अध्यक्ष वीरेंद्र ज्ञानी राम, तोशाम हलका अध्यक्ष ओमबीर यादव, सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर रंगा, अरुण कमांडो, भिवानी हलके से तकदीर ग्रेवाल, बवानीखेड़ा संगठन मंत्री राजबीर धनाना व अन्य मौजूद रहे।