सोनीपत, 3 अगस्त (हप्र)
अघोषित बिजली कटों से परेशान लोगों ने बुधवार को कुंडली स्थित पावर हाउस पर ताला जड़ दिया। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर कुंडली सब डिवीजन के एसडीओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर ताला खुलवाया। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे दोबारा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
पावर हाउस के सामने प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली के अघोषित कट के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति दी जा रही है। लाइन में ब्रेकडाउन न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो कट लगते हैं वे लोकल फाल्ट के कारण होते हैं। आपूर्ति का समय बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। बिजली निगम का प्रयास रहता है कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
– सतीश गोयत, एसडीओ, बिजली निगम, कुंडली