चरखी दादरी, 22 अप्रैल (निस)
दादरी के रावलधी-भिवानी लिंक रोड बाईपास की सड़क टूटने के दौरान वाहनों से उड़ती धूल से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया। गांव रावलधी के ग्रामीणों ने परेशान होकर बाईपास रोड जाम कर दिया। इस दौरान रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। काफी देर बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
बृहस्पतिवार सुबह गांव रावलधी के दर्जनों ग्रामीण फूल सिंह की अगुवाई में रावलधी-भिवानी बाईपास रोड जाम कर दिया। जाम के दौरान ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि काफी समय से बाईपास रोड टूटा हुआ है। यहां से गुजरने वाले वाहनों से उड़ रही धूल उनके घरों के अंदर तक पहुंच रही है। उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे हालातों में ग्रामीणों को बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है। इस अवसर पर फूलमती, जय सिंह, राजेश, बिमला, सरिता व महावीर आदि उपस्थित रहे।