चरखी दादरी, 7 अप्रैल (निस)
एक तरफ सरकार कोरोना वैक्सीन लगवाने का अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की डोज समाप्त हो चुकी है। लोग घरों से निकलकर अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं, लेकिन किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की डोज नहीं मिलने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। गौर हो कि जिले में भी स्वास्थ्य विभाग 19 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दादरी जिला के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में तीन दिन से कोरोना वैक्सीन की डोज समाप्त हो चुकी है। बावजूद इसके अब तक कोई डिमांड तक नहीं भेजी गई है। जिला में 44,450 कोरोना वैक्सीन की डोज आई हैं।