भिवानी, 21 जनवरी (हप्र)
स्थानीय बड़ चौक से पालुवास की तरफ जाने वाले रोड की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। रोड पर बने गड्ढों के कारण कई लोग घायल भी हो चुके। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि जब भी यहां से कोई बड़ा वाहन गुजरता है तो हमेशा किसी हादसा का डर बना रहता है। गौरतलब होगा कि इससे पहले भी उन्होंने उक्त रोड को बनवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। खस्ताहाल रोड के विरोध में स्थानीय लोगों ने इनेलो महिला विंग की जिला प्रधान इंदु परमार के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करवाये जाने की मांग की।