हिसार, 11 नवंबर (हप्र)
सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में विश्वास जताने के लिए बरोदा हलके की जनता का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की नीतियों को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया है। इंदुराज नरवाल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है। कांग्रेस लोगों के विश्वास पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि खट्टर-दुष्यंत सरकार ने पिछले एक साल के दौरान राज्य में अनेक घोटालों को अंजाम दिया। कोरोना काल में जब सरकार को लोगों की मदद के लिए कदम उठाने चाहिए थे, ऐसे में सत्ता में बैठे लोगों ने अपनी तिजोरियां भरीं।