यमुनानगर, 15 सितंबर (हप्र)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को जींद में आयोजित वैश्य संकल्प रैली का निमंत्रण देने वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल के नेतृत्व में पहुंची वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का ज़िले के अनेक स्थानों पर ज़ोरदार स्वागत हुआ और महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके संदेशों को सर्व समाज तक पहुंचाने का संकल्प लिया। यात्रा में साथ चल रहे हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में एक सांसद तथा 15 विधायक वैश्य समाज से चुनकर जाए इसके लिए रैली में दमख़म दिखाना होगा।
इससे पूर्व साढ़ोरा, बिलासपुर, छछरौली में भी यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
मोटर साइकिल यात्रा में महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, युवा महामंत्री ललित महाजन, राहुल गर्ग व लक्की सिंगला सहित कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल सहित अन्य युवा वैश्य साथ थे।
कार्यक्रम में कश्मीरी लाल बंसल, शिवकांत मंगला, महावीर गर्ग, रमेश गुप्ता, राजकुमार गोयल, जगदीश कुमार बंसल, विनोद जिंदल, इंदु गुप्ता, सुधीर गुप्ता, अंकित मित्तल सहित छछरोली के कार्यक्रम में अनुराग सिंगला, तरुण सिंगला, अंकुर मंगला, अभिनंदन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल सहित बिलासपुर में बाइक यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में नरेश कुमार सिंगल, मनीष गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, सुधीर गर्ग, अरविंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, यशपाल, अनिल सिंगल, भगवती ऐरन उपस्थित रहे।