कलायत, 7 सितंबर (निस)
सम्राट मिहिरभोज प्रकरण मामले में राजपूत समाज द्वारा दिए जा रहे धरने का समर्थन करने प्रदेश के अलग-अलग हिस्से से लोग पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिला करनाल, अंबाला, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर से दर्जनों की संख्या में राजपूत समाज के लोग धरना स्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए दूसरे राज्यों में भी भाजपा सरकार का विरोध करने का सुझाव दिया गया।
उन्होंने समाज की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि कैथल में सम्राट मिहिरभोज प्रतिमा अनावरण मामले को करीब डेढ़ महीना बीत चुका है। पूरे मामले के संज्ञान में होने के बावजूद कि भाजपा सरकार में बैठे आला नेता चुप्पी साधे हुए हैं और पूरे प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके उनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार में बैठे कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा राजपूत समाज के साथ विश्वासघात कर महापुरुषों के आगे जातिसूचक शब्द लगाकर उन्हें अपमानित करने का कार्य किया गया, जिसको राजपूत समाज कभी सहन नहीं करेगा। जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा। दूसरे राज्यों में भी भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
इस अवसर पर सलिंदर राणा, जयदीप राणा, मंगल सिंह राणा, देवेंद्र सिंह, अमित राणा,अमन राणा, कपिल राणा, रकम सिंह, रामपाल सिंह, बजरंग राणा, यशपाल सिंह, विक्रम सिंह, सुबे सिंह राणा आदि दर्जनों राजपूत समाज के लोग अलग-अलग जिलों से पहुंचे थे।