मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नवीन जिंदल के कार्यों को अाज भी नहीं भूले लोग

पृथ्वीराज जिंदल ने शाहाबाद में किया जनसंपर्क, कहा
शाहाबाद मारकंडा में रविवार को युवाओं से मिलते पृथ्वीराज जिंदल। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 19 मई (निस)

नवीन जिंदल के बड़े भाई एवं उद्योगपति पृथ्वीराज जिंदल (पीआर जिंदल) ने भी यहां चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। पीआर जिंदल के क्षेत्र में गहरे सामाजिक रिश्ते हैं। रविवार को उन्होंने शाहाबाद में अनेक लोगों से संपर्क करके नवीन जिंदल के लिए वोट मांगे। रविवार को पाल गडरिया समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष उनसे मिले तथा उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा तथा चुनावों में नवीन जिंदल को समर्थन का भरोसा दिया। इस अवसर पर अजैब सिंह अटवान, तेजस गुप्ता व वैभव गुप्ता भी शामिल थे। पीआर जिंदल ने कहा कि जनता नवीन और इससे पहले उनके पिता दिवंगत ओ.पी.जिंदल द्वारा करवाए गए कार्यों को भूली नहीं है।  इसी बीच सेवानिवृत्त प्रो. सुनील गुप्ता, प्रवीण शर्मा पप्पू, डा. रजत बंसल, आर्य समाज के प्रभारी दीपक सिंगला, प्रो. डा. देवराज शर्मा खरींडवा, न.पा. पूर्व चेयरमैन सुदर्शन कक्कड़, पंजाबी नेता अशोक चड्डा, टेकचंद शर्मा, सुभाष कलसाना, तिलकराज अग्रवाल, डा. रामगोपाल शर्मा ने कहा कि नवीन जिंदल के पक्ष में हवा चल रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments