हिसार, 30 सितंबर (हप्र)
न्यू महावीर कॉलोनी संघर्ष समिति का धरना शनिवार को 94 दिन भी जारी रहा। मांगों को लेकर न्यू महावीर कॉलोनी संघर्ष समिति का धरना महात्मा ज्योतिबा फूले चौक पर पिछले 94 दिनों से चल रहा है।
धरने पर शनिवार को माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेसी नेता भूपेन्द्र गंगवा पहुंचे। धरने की अध्यक्षता ओंकार शर्मा ने की।
धरने पर समर्थन देने पहुंचे भूपेंद्र गंगवा ने कहा कि न्यू महावीर कॉलोनी महात्मा ज्योतिबा फूले चौक पर सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या पिछले 2 साल से लगातार बनी हुई है लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां पर बड़ी सीवरेज लाइन डलवाकर समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए।
प्रधान राजाराम सैनी ने कहा कि समिति के सदस्य मंत्री, मेयर, डिप्टी मेयर, विभाग के अधिकारियों, पार्षद सभी से मिल चुके हैं फिर भी सीवरेज की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने मांग उठाई कि यहां पर सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या का समाधान बड़ी सीवरेज लाइन डलने से ही हो सकता है।
इसलिए हमारी प्रशासन से मांग है कि महात्मा ज्योतिबा फूले चौक पर सीवरेज की बड़ी लाइन डलवाकर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। प्रधान राजाराम ने कहा कि अगर समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता है तो संघर्ष समिति बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी ऑफिसर शासन-प्रशासन की होगी।