नरवाना, 13 सितंबर (अस)
सीवर ओवरफ्लो होने से गुस्साये प्रोफेसर गली के लोगों ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया।
साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस सप्ताह उनकी गली के सीवर की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो वे आंदोलन शुरू करने मेें भी गुरेज नहीं करेंगे और इसके लिए विभाग के अधिकारी जिम्मेवार होंगे। गली के निवासी कपिल, जोगिन्द्र, सुशील गोयल, सविता, सरोज, ईश्वर, सचिन, पिरथी, गीता, जय, अनिता गोयल व अन्य ने बताया कि उनकी गली में सीवर ओवरफ्लो की समस्या कई वर्षों पुरानी है।
पिछले कई दिनों से रूक-रूक कर हो रही बरसात के कारण गली में सीवर का गंदा पानी फैल कर बदबूदार भी हो गया है, जिस कारण उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है।
गली में सीवर का गंदा पानी होने के कारण बच्चों व बुजुर्ग लोगोंं को गली में निकलना खतरे से खाली नहीं है। गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों व अन्य कीटों के कारण बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने समस्या का जल्दी समाधान करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन चलाने की धमकी दी है। जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि सीवर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।
प्रोफेसर गली में भी सीवर ओवरफ्लो होने के कारण का पता लगाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।