करनाल, 11 सितंबर (हप्र)
करनाल के हाईप्रोफाइल गैंगरेप मामले में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर उतर आए। जिला करनाल ब्राह्मण सभा के आह्वान पर उन्होंने ब्राह्मण धर्मशाला से जिला सचिवालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दुष्कर्म के आरोपी तहसीलदार और स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने की मांग की गई। सरकार से तहसीलदार को तुरंत सस्पेंड करने की मांग भी रखी गई और जिला सचिवालय में सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि अगर दो-तीन दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा। सर्व समाज के लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर आएंगे। उन्होंने कहा कि करनाल पुलिस पर गैंगरेप मामले में लाखों रुपए लेने के आरोप लगे हैं। इसके बाद करनाल एसपी ने जांच से अपना पीछा छुड़ा लिया और आईजी ने मामले की जांच कैथल पुलिस को सौंप दी।