मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सरकार की कार्यशैली, अहंकार से जनता दु:खी: दीपेंद्र

सोनीपत, 16 फरवरी (हप्र) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में साम-दाम-दंड-भेद, तंत्र-मंत्र-यंत्र का उपयोग करके सरकार बनाई है। ये मैनेज किया हुआ मेनडेट है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के 100...
सोनीपत के गांव मुंडलाना में सांसद दीपेंद्र हुड्डा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते सांसद सतपाल ब्रह्मचारी व विधायक इंदुराज नरवाल। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 16 फरवरी (हप्र)

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में साम-दाम-दंड-भेद, तंत्र-मंत्र-यंत्र का उपयोग करके सरकार बनाई है। ये मैनेज किया हुआ मेनडेट है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के 100 दिनों की कार्यशैली और आसमान पर पहुंचे अहंकार से दु:खी है। लेकिन यह भी सच है कि जनता ने कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, इसे हम अच्छे से निभायेंगे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को गांव मुंडलाना में श्री कृष्ण वासुदेव गौशाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गौवंश की जो दुर्गति इस सरकार के दौरान हुई है, इससे पहले कभी नहीं हुई। हरियाणा सरकार गौवंश के लिए नाम मात्र का अनुदान देती है जो प्रति गौवंश के हिसाब से ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। आज के जमाने में इतनी कम राशि से गौवंश का पेट नहीं भरा जा सकता। उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई को ध्यान में रखकर सरकार को गौशालाओं में प्रति गाय के हिसाब से प्रतिदिन के आधार पर अनुदान बढ़ाकर देना चाहिए।

उन्होंने बताया कि हरियाणा से लगते पड़ोसी राज्यों राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सरकारें गौवंश के लिए गौशालाओं को प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से अनुदान राशि देती हैं। इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments