नारायणगढ़, 26 अगस्त (निस)
इनेलो पार्टी द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही परिवर्तन पदयात्रा हलका नारायणगढ़ में प्रवेश कर गई व हलके के गांव गदौली, अंबली, बेरखेड़ी, मिर्जापुर, लखनौरा, हडबोन, कुराली, नगावां, मुन्ना माजरा, बड़ा गांव, पंजलासा, रायपुर विरान व आहलूवालिया धर्मशाला होते हुए नारायणगढ़ पहुंची।
परिवर्तन पदयात्रा की अगुआई कर रहे इनेलो के युवा नेता अर्जुन चौटाला और सुनैना चौटाला का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अर्जुन चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद अफसरों के जाल में उलझे हुए हैं। मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि प्रदेश का आम आदमी क्या चाहता है। सरकार ने तरह-तरह के पोर्टल खोल दिए हैं, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जब चौ. ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तो लोग सीधा उनसे मिलते थे और अपनी समस्या बताते थे। चौटाला साहब तुरंत उनकी समस्या का समाधान कर देते थे लेकिन अब तो जो लोग मुख्यमंत्री के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो उन्हें कह दिया जाता है कि शिकायत को सीएम विंडो पर डालें। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनते ही हर घर से एक योग्य युवा को नौकरी दी जायेगी, बेरोजगार युवाओं को 21 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे।
सरकार की तरफ से हर घर में एक गैस सिलेंडर मुफ्त देंगे और साथ ही 11 सौ रुपए रसोई खर्च के देंगे। बुढापा पेंशन को बढ़ा कर हर महीने 7500 रुपए किया जायेगा। इस अवसर पर प्रकाश भारती, शीश पाल जंधेड़ी, जगमाल सिंह रोलों, लक्की नगौली, भूप सिंह गुज्जर, मुकेश कुमार, शशी केसरी, रूपिन्द्र बेरखेड़ी, रजनी साहनी, अवतार शेरगिल, गुरदयाल सिंह व तेज पाल शर्मा सहित भारी संख्या में इनेलो कार्यकर्ता व लोग मौजूद थे।