रोहतक, 6 नवंबर (हप्र)
हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज संबंधित ऑल इंडिया स्टेट पेंशनर्ज फैडरेशन का शिष्टमंडल शुक्रवार को प्रान्तीय प्रधान केएल निझावन के नेतृत्व में रोहतक के उपायुक्त मनोज कुमार से लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में मिला और पेंशनर्ज की लंबित नोशनल पे फिक्सेशन के बारे में बात की। शिष्टमंडल ने अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार के स्पष्ट आदेशों के बावजूद अनेक डीडीओएस की लापरवाही की वजह से 1 जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर्ज की नोशनल पे-फिक्सेशन के लिए वरिष्ठ नागरिक कई सालों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं फिर भी उनका काम लम्बित पड़ा है। चंडीगढ़ महालेखाकार हरियाणा को मामले ऑनलाईन नहीं भेजे जा रहे हैं। उपायुक्त ने शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया है कि शीघ्र सभी डीडीओ को और एसओ को दिशा निर्देश जारी करके पेंशनर्ज के मामले महालेखाकार हरियाणा को भिजवा दिये जायेंगे। शिष्टमंडल ने जिला कोषाधिकारी से भी मिलकर समस्याओं पर चर्चा की। शिष्टमंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज नान्दल, प्रान्तीय महासचिव हैडमास्टर ईश्वर सिंह सैनी, जिला प्रधान देबी सिंह देशवाल आदि शामिल थे।