चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने किसानों की धान फसल का भुगतान करना शुरू कर दिया है। सोमवार को धान का भुगतान शुरू हुआ। गोदामों में धान पहुंचने के बाद स्टाक का मिलान कर करीब पांच हजार किसानों के लिए राशि जारी की है। आढ़तियों के जरिये खरीद का पैसा लेने के इच्छुक किसानों को भुगतान आढ़ती करेंगे, जबकि अन्य किसानों की राशि सीधे उनके खाते में आएगी। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने मौजूदा खरीद सीजन में 72 घंटे के भीतर धान के भुगतान की व्यवस्था की है। प्रदेश में 26 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू होने के बावजूद आढ़तियों और राइस मिलर्स की हड़ताल के चलते उठान नहीं हो पा रहा था। नियमों के मुताबिक गोदाम में धान पहुंचने और स्टाक के मिलान के बाद ही रकम जारी की जाती है। कई स्थानों पर ई-खरीद की जगह मैनुअल खरीद के चलते भी स्टाक का हिसाब लगाने में देरी हुई। स्टाक का मिलान होते ही अब भुगतान जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस साल करीब 12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुआई हुई है। करीब 68 लाख मीट्रिक टन लेवी धान की आवक होने का अनुमान है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास का कहना है कि धान खरीद का भुगतान शुरू कर दिया गया है।