सफीदों, 22 सितंबर (निस)
क्षेत्र के कुछ युवकों ने मंगलवार को वेतन भुगतान की गुहार एसडीएम मनदीप कुमार से लगाई। राजेश, विनोद, विकास, अजय, अंकुश व राहुल आदी ने एसडीएम को शिकायत में बताया कि सीएससी के जिला प्रबंधक ने उनकी ड्यटी बीते गेहूं के सीजन मे सफीदों की मंडी एवं इसके खरीद केंद्रों मे लगाई थी। सीजन बीते 6 माह होने वाले हैं उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि वे कोरोना काल मे भी खरीद केंद्रों के गेटों पर जमे रहे। युवकों ने बताया कि सीएससी के जिला प्रबंधक उनका फोन नहीं उठाते। युवकों ने कहा कि वे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। एसडीएम मनदीप कुमार ने उन्हेें संबंधित अधिकारियों से बात कर भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।