गुरुग्राम, 31 मार्च (हप्र)
गांव वजीराबाद में अब स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ होता दिख रहा है निगम के दस्ते ने प्रस्तावित स्टेडियम उस साइट पर अवैध रूप से बनी हजारों झुग्गियों को हटवा दिया। दस्ते ने कार्रवाई के दौरान 15 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करवाया। ज्वाइंट कमिश्नर हरीओम अत्री एवं डीटीपी आरएस बाट के नेतृत्व में इनफोर्समेंट टीम ने अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बुधवार को इंफोर्समेंट टीम 7 जेसीबी तथा लगभग 800 की संख्या में पुलिस बल लेकर वजीराबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम की साइट पर पहुंची। यहां पर लगभग 15 एकड़ निगम भूमि पर झुग्गियां एवं टीन के पक्के कमरे बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। टीम ने जेसीबी की मदद से लगभग 2500 झुग्गियों तथा 200 टीन के कमरों को धराशायी किया। हालांकि कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता (इनफोर्समेंट) अजय शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मंदीप एवं महबूब, पटवारी सुनील कुमार, राजेश कुमार एवं नवीन कुमार सहित इनफोर्समैंट टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोटिस के बाद भी नहीं हटाये कब्जे
संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री एवं डीटीपी आरएस बाट के अनुसार वजीराबाद में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस साइट पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गियां एवं टीन के कमरे बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था। गत दिनों मौका निरीक्षण करके अवैध कब्जा धारियों को जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्देशों की अवहेलना के बाद बुधवार को निगम टीम ने लगभग 15 एकड़ बेशकीमती भूमि को अवैध कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई है।