चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में वीवीआईपी के दौरों के दौरान मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। मंत्रियों, विधायकों, सांसदों ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री तक के दौरों के दौरान अस्पताल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि वीआईपी का यह दौरा मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए परेशानी का सबब न बने। बृहस्पतिवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर के जींद सिविल अस्पताल के दौरे के दौरान मरीजों को हुई दिक्कतों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने ये आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए कि वीआईपी के आने के दौरान वे ये सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य सेवाओं पर असर न पड़े। दरअसल, जींद सिविल अस्पताल में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल के उन दरवाजों को बंद करवा दिया, जहां से मरीजों एवं उनके तीमारदारों की एंट्री होती है। इस तरह के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सूत्रों का कहना है कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ही विज ये आदेश जारी किए हैं। विज ने कहा, हमारी सरकार की प्राथमिकता मरीज और उनका उपचार करना है। इसलिए सभी सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि किसी भी वीआईपी की मूवमेंट पर मरीजों की अनदेखी न हो।
अमेरिका से आएंगे 250 आक्सीजन कंसंट्रेटर
अमेरिका की एक संस्था की ओर से 250 आक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जाएंगे। यूएसए की संस्था वेंटिलेंटर भी देगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विदेशों में बसे भारतीयों तथा विदेशी संगठनों से कोरोना काल में मदद की अपील की थी। इसके चलते यूएस इंडिया फांउडेशन ने 250 आक्सीजन कंसंट्रेटर देने की बात कही है। इसकी पहली खेप में 112 आक्सीजन कंसंट्रेटर जल्द पहुंच जाएंगे। विज ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी से बात की है, जिससे अमेरिका से इन उपकरणों को एयरलिफ्ट किया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में उन्हें पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है।
सामाजिक संगठन चलाएं रोटी बैंक
विज ने राज्य के सामाजिक, राजनीतिक, व्यावसायिक एवं धार्मिक संगठनों को उनके क्षेत्र के अस्पतालों में दाखिल कोरोना मरीजों के लिए ‘रोटी बैंक’ शुरू करने की अपील की है। उन्होंने अंबाला कैंट के अस्पताल में करीब चार वर्षों से चलाए जा रहे रोटी बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह रोटी बैंक अस्पताल में दाखिल मरीज व उनके रिश्तेदारों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है।
आज पहुंचेंगे ओडिशा से चले ऑक्सीजन टैंकर
हरियाणा के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन का कोटा लाने वाले ऑक्सीजन टैंकरों को शुक्रवार को भुवनेश्वर और राउरकेला प्लांट के लिए एयर लिफ्ट कर भेजा है। यह ऑक्सीजन पहली मई तक राज्य में पहुंच जाएगी। इसके बाद प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। साथ ही, राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़कर 232 मीट्रिक टन हो गया है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर हर जिले के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।