सोनीपत, 10 सितंबर (हप्र)
सोनीपत में बृहस्पतिवार को हाईवे निर्माण में लगी वेलस्पून कंपनी के 8 कर्मचारियों समेत 171 नये कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है। अब जिले में पॉजिटिव केस 6004 हो गए हैं। इनमें से आज के 115 मरीजों समेत अब तक 4682 लोग ठीक हो चुके हैं और 42 लोगों की मौत हो गई है। जिले में अब 1280 केस एक्टिव हैं। डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि नये केस शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिले हैं।
अस्पताल से भागा मरीज
गोहाना (निस) : गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमित रोगी मैस की छत से कूद कर भाग गया। सेंटर के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने रोगी की तलाश शुरू कर दी है। संक्रमित को कुछ दिन पहले ही यहां उपचार के लिए भेजा गया था। बृहस्पतिवार को मरीज सेंटर की छत पर चला गया और फरार हो गया।
महेंद्रगढ़ में 71 नये मामले
नारनौल (हप्र) : महेंद्रगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को 71 नए कोरोना संक्रमित आए हैं। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 2332 हो गई है। आज 48 मरीज ठीक भी हुए। जिले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह में जिले में 430 कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं। अगर प्रतिदिन की औसत देखी जाए तो 60 से ज्यादा केस प्रतिदिन आ रहे हैं। इस दौरान 2 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। 508 केस अभी भी एक्टिव हैं। नए केस नारनौल के विभिन्न माेहल्लों से, गांव ताजपुर, सिहमा, अटेली, तिगरा, खोड़, बुढ़वाल, बालरोड, पटीकरा, हसनपुर, रामपुरा अटेली, तलवाना, इस्लामपुर, कारिया, खातोद, महेंद्रगढ़, मंढाणा, घाटासेर, सुंदरह, ऊंची भांडोर, खातीवास, गुढा, सतनाली, नांगल चौधरी, दौखेरा, नांगल सिरोही, बदोपुर, रामबास, कौथल कला व नापला से आए हैं।