दलेर सिंह/हप्र
जींद, 8 सितंबर
देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन का हरियाणा रोडवेज पर भी असर पड़ेगा। जींद से दिल्ली के लिए रोडवेज बसों का आवागमन बंद रहेगा। दिल्ली जाने वाली बसें बहादुरगढ़ तक ही जाएंगी। यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए बहादुरगढ़ से मेट्रो लेनी होगी। दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन हो रहा है। ऐसे में मेट्रो में दिल्ली जाने वाले यात्री प्रगति मैदान को छोड़कर आसपास के स्टेशन पर उतरकर निर्धारित स्थान पर जा सकते हैं। ज्यादा दिक्कत उन लोगों को होगी, जो अपने काम के सिलसिले में दिल्ली प्रतिदिन आवागमन करते हैं।
जींद रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने कहा कि जींद डिपो की 10 बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं। इन बसों को बहादुरगढ़ तक भेजा जा रहा है। शनिवार और रविवार को दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा हुई तो बहादुरगढ़ जाने के लिए अतिरिक्त बसों को भेजा जाएगा।
दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द
जींद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर शनिवार और रविवार को 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।