चंडीगढ़, 21 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस साल के अंत तक एयरपोर्ट से जुड़ी सभी ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी कर लें ताकि नववर्ष में यहां से सिविल एविएशन की उड़ान शुरू की जा सके। सिविल एविएशन विभाग की जिम्मेदारी भी दुष्यंत के पास है। वे सोमवार को चंडीगढ़ में हिसार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। दुष्यंत ने हिसार एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों को निर्धारित अवधि में अपने-अपने विभाग के कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य को आगे बढ़ाएं और गति दें। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के साथ लगते एरिया में एनएच-9 से 52 तक वैकल्पिक सड़क को जल्द सिरे चढाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।