पंचकूला में 27 को होगा परशुराम जन्मोत्सव : सांसद कार्तिकेय शर्मा
टोहाना, 24 अप्रैल (निस)
गांव समैण स्थित भगवान परशुराम भवन में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने नागरिकों को आगामी 27 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्राम वासियों व परशुराम सेवा समिति समैण ने सांसद का स्वागत किया। सांसद ने भगवान परशुराम मंदिर में पूजा की। कार्तिकेय शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचकूला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का राज्यस्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है। भगवान परशुराम न केवल एक योद्धा थे, बल्कि वे न्याय और समरसता के प्रतीक थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ऐसे पर्वों को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मना रही है, जिससे हमारी युवा पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़े। उन्होंने आह्वान किया कि वे पंचकूला में होने वाले इस भव्य समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लें। मौके पर भाजपा के पंचकूला प्रभारी प्रमोद कौशिक ने भी कार्यक्रम का न्योता दिया। मौके पर सुभाष चंद्र शर्मा, हरिचंद शर्मा, रामनिवास शर्मा, ईश्वर शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज कौशिक, विक्रम प्रभाकर व सुखविर शर्मा मौजूद रहे।