ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डाइट कैथल में युवाओं के लिए संसद प्रतियोगिता आयोजित

कैथल (हप्र) : जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य राम दिया गागट व जिला उप शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल कैथल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में युवा संसद प्रतियोगिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...
कैथल के जिला प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अध्यापक।   -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र) : जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य राम दिया गागट व जिला उप शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल कैथल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में युवा संसद प्रतियोगिता के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाइट से जिला संसाधन इकाई के प्रभारी डॉ. राज कुमार ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों के बारे में बताया जिसमें संचार कौशल, लीडरशिप क्वालिटी, टीम भावना, तर्क वितर्क व समालोचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एससीईआरटी गुरुग्राम के जनसंख्या शिक्षा प्रकोष्ठ एवं युवा एवं संसदीय मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष आयोजित किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान एससीईआरटी गुरुग्राम से प्रमाणित मास्टर ट्रेनर जितेंद्र राठौर व रतन कुमार द्वारा संसद के 11 मुख्य मद्दों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। राज कुमार विंग प्रभारी ने बताया कि गत वर्ष भी कैथल की टीम ने मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तर पर प्रतिभागिता की थी।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
latest news