कैथल (हप्र)
लोक लाज के डर से बेटी की हत्या कर शव को जलाने वाले मां-बाप को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। कलायत थाना प्रबंधक रोहतास की टीम ने मामले की जांच कर मृतक युवती के पिता सुरेश व माता बाला को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। कलायत के सुरक्षा एजेंट एचसी सुरेश की शिकायत के अनुसार गांव बालु में माफी का प्रेम संबंध गांव खेड़ी चोपटा जिला हिसार निवासी रोहित के साथ चल रहा था। 14 सितंबर को दोपहर के समय माफी रोहित के साथ जाने की तैयारी में थी। इस बात का पता चलने पर परिजनों ने लड़की को काबू करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती के शव को जला दिया था।