उकलाना मंडी, 2 जून (निस)
जून माह की गर्मी, चिलचिलाती धूप और ऐसे में अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कोई धरने पर बैठता है। उकलाना तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बिठमड़ा निवासी सतीश जांगड़ा अपनी बेटी और बेटे के साथ उकलाना से विधायक और राज्यमंत्री अनूप सिंह के उकलाना स्थित निवास स्थान के सामने धरने पर बैठ गए। मजदूर किसान सतीश का मामला उसके बेटे और बेटी की छात्रवृत्ति से जुड़ा हुआ है। कक्षा छठी में पढ़ रहे इशांत और कक्षा आठवीं की छात्रा मुस्कान की 24 हजार रुपये की छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने से दुखी सतीश जांगड़ा चिलचिलाती धूप में अपने बच्चों को उनकी किताबें और उनके बैग के साथ लेकर राज्यमंत्री अनूप सिंह के निवास स्थान के सामने बैठ गए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह खुद राज्यमंत्री से भी मिल चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। राज्यमंत्री स्वयं श्रम विभाग के मंत्री हैं, उसके बावजूद उनके विभाग में अधिकारी काम नहीं करते, जिसको लेकर सतीश जांगड़ा ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू किया। वहीं, श्रम विभाग के उपनिदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि दस दिन के अंदर छात्रवृत्ति के रुपए बच्चों के खाते में भेज दिए जाएंगे।