सोनीपत, 2 मार्च (हप्र)
सेक्टर-15 स्थित निजी स्कूल के बाहर मंगलवार को अभिभावकों ने डिवेल्पमेंट फीस वसूलने के विरोध में रोष प्रकट किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की कि डवलपमेंट फीस को माफ किया जाए और जो स्कूल अभिभावकों से डिवेल्पमेंट फीस वसूल कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अभिभावकों ने बताया कि बच्चों की कक्षाएं 10 मार्च 2020 से बंद है और स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। बावजूद इसके निजी स्कूलों द्वारा डिवेल्पमेंट फीस वसूल की जा रही है। इससे अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब बच्चे स्कूल में गए ही नहीं तो वे डिवेल्पमेंट फीस का भुगतान क्यों करे। इतना ही नहीं पहले बच्चों को 5 घंटे पढ़ाया जाता था, किंतु ऑनलाइन माध्यम से महज 2 घंटे पढ़ाया जाता है और फीस पूरी वसूल की जा रही है। इसका अभिभावक विरोध करते हैं। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस वसूल करने के लिए दबाव बना रहे है और बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से बाहर निकालने की धमकी दे रहे है और डिवेल्पमेंट फीस की मांग कर रहे है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा डिवेल्पमेंट फीस की छूट करने की घोषणा की हुई है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की कि उनकी डेवलपमेंट फीस माफ करवाई जाए और निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर प्रमोद इष्टकान, विजय कुमार, धीरज बाल्यान, राजेश गुप्ता, अमित कुमार, राजेश कुमार, हरजीत, रेनू शर्मा, पूजा, चारू, ममता बिंदल, शालू, पूनम, बबीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।