चरखी दादरी (निस) :
यूक्रेन से लौटे दादरी जिले के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर बच्चों की पढ़ाई का मामला उठाया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस मामले में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। उपायुक्त प्रदीप गोदारा के प्रयासों से शुक्रवार को दादरी जिले के अभिभावक राज्यपाल से चंडीगढ़ स्थित उनके निवास स्थान पर मिले। अभिभावक शमशेर सिंह तिवाला, पवन भागवी, जसपाल सांगवान, सुखेंद्र सिंह इत्यादि ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को बताया कि उनके बच्चे यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। अब उन्हें अपने बच्चों की मेडिकल की पढ़ाई की चिंता सता रही है। इस मसले का समाधान किया जाए तथा बच्चों को भारत में ही मेडिकल कालेजों में दाखिला दिलवाया जाए।