जींद, 20 नवंबर(हप्र)
हरियाणा जनसेवक पार्टी की कार्यकारिणी की सूची पार्टी संयोजक महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने जींद रैली के बाद जारी की है। इसमें बलराज कुंडू की पत्नी परमजीत कुंडू को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और संजय साहू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुरेश गहलोत को प्रदेश सचिव, एडवोकेट रजनीश वशिष्ठ को युवा विंग का प्रदेश अध्यक्ष, संतोष अगाणा को महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष, मकड़ोली गांव के सरपंच सुमित और रीमन नैन को प्रदेश प्रवक्ता तथा प्रवीण मलिक को जनसेवक छात्र मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।