मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘पैरामिलिट्री जवानों, अग्निवीरों को मिलना चाहिये शहीद का दर्जा’

चरखी दादरी, 19 अक्तूबर (हप्र) सांसद धर्मबीर सिंह ने केंद्र सरकार से अग्निवीर व पैरामिलिट्री जवानों के किसी भी हादसे या अभियान के दौरान निधन होने पर शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई है। सांसद ने कहा कि वे...
चरखी दादरी के काकड़ोली गांव में बृहस्पतिवार को जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 19 अक्तूबर (हप्र)

सांसद धर्मबीर सिंह ने केंद्र सरकार से अग्निवीर व पैरामिलिट्री जवानों के किसी भी हादसे या अभियान के दौरान निधन होने पर शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई है। सांसद ने कहा कि वे इस मामले को संसद में भी उठाएंगे, ताकि जवानों के परिवार को आर्थिक मदद भी मिल सके।

Advertisement

सांसद धर्मबीर सिंह बृस्पतिवार को बाढ़ड़ा हलके के गांव काकड़ोली, भांडवा, नांधा सहित 6 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा देश की रक्षा करने वाले जवानों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। अग्निवीर व पैरामिलिट्री जवानों के किसी भी हादसे या अभियान के दौरान मौत होती है तो शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। आज उन्हीं की बदाैलत देश में अमन-चैन से हम सांस ले रहे हैं। इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रमों में जनसमस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान बारे निर्देश दिए। इस दौरान सहकारी समिति चेयरमैन सुधीर चांदवास, एसडीएम सुरेश कुमार, डीएचओ डाॅ. अरूण कुमार, प्रदीप बाढड़ा मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments