कैथल, 17 सितंबर (हप्र)
हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-2 पुलिस ने 2 लाख रुपए के इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 40 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर मामले की अहम कड़ी इनामी बदमाश मोहम्मद अफजल दार निवासी श्रीनगर को दिल्ली एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे जुड़े अपराध के तार : एसपी ने बताया कि पहले गिरफ्तार किए जा चुके जितेन्द्र निवासी डोडा, जम्मू ने 2 अगस्त को हार्ड कॉपी करके अपने घर पर रख ली जिसको 6 लाख रुपये में मुजफ्फर अहमद को देनी थी। पैसे परीक्षा के बाद लेने थे जिसने 3 अगस्त को पेपर व आंसर-की की हार्ड कापी मुजफ्फर अहमद खान निवासी जम्मू को दे दी। आगे ऐजाज अमीन ने 5 अगस्त को ही प्रश्न पत्र व आंसर की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी श्रीनगर को दी। फिर अफजल की मुलाकात नजीर अहमद खांडे द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी हिसार से करवाई गई तथा अफजल द्वारा एक करोड़ रुपये में पेपर व आंसर की 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरोपोर्ट पर राजकुमार को दी गई। राजकुमार ने पेपर व आंसर की अपने दोस्त वेदप्रकाश वासी रोहतक को एक करोड़ रुपये में दी। राजकुमार ने अपने भाई कुलदीप के माध्यम से 6 अगस्त की शाम पेपर व आंसर की एक करोड़ रुपये में आरोपी नरेन्द्र निवासी हिसार को दी।