सोनीपत, 2 सितंबर (हप्र)
विधायक सुरेंद्र पंवार ने 8वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी प्रिया को उनके निवास पर पहुंचकर सम्मानित किया। विधायक ने विजेता खिलाड़ी को बुके भेंट किया और मेडल पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बता दें कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 25 से 27 अगस्त तक 8वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें सोनीपत के वार्ड-1 स्थित छोटे शनि मंदिर के पास रहने वाली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया ने अपने भार वर्ग 40 किलो श्रेणी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। विधायक पंवार ने प्रिया की उपलब्धि पर शनिवार को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रिया को मेडल पहनाते हुए कहा कि उनकी कामना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि माता-पिता को बेटा-बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए। इस दौरान मनीष सैनी, कोच राजेश, अनिल भारद्वाज, बिजेंद्र, विवेक, प्रवीन, जयभगवान समेत कई लोग मौजूद रहे।