गोहाना (सोनीपत), 3 सितंबर (हप्र)
भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर 70 साल तक राज किया है, लेकिन कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे आमजन को फायदा मिल सके। जबकि भाजपा सरकार ने 9 साल में देश को प्रगति की राह पर पहुंच दिया। वे रविवार को गोहाना की अनाज मंडी में बरोदा हलका के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करे रहे थे। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुखों की बदौलत से ही अगले चुनाव में भाजपा फिर से जीतेगी। पन्ना प्रमुख पार्टी के असली नेता हैं। सम्मेलन को सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल बड़ौली, जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, डॉ. धर्मवीर नांदल, डॉ. ओमप्रकाश आत्रेय, योगेश्वर दत्त समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, जिला उपाध्यक्ष अरुण बडौक, विरेंद्र भनवाला, बलराम कौशिक मौजूद रहे।