पानीपत, 29 जनवरी (एस)
पानीपत के ओल्ड इंडस्टि्रयल एरिया एसोसिएशन पिछले करीब एक साल से चल रहा विवाद अब समाप्त हो गया है। वहीं, हाईकोर्ट में चल रहे केस में विनोद धमीजा जीत गये हैं और हाईकोर्ट ने नये बनाये गये सदस्यों की सदस्यता रद्द कर दी है।
उसके उपरांत दोनों पक्षों ने ओल्ड इंडस्टि्रयल क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर समझौता कर लिया। अब एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में विनोद धमीजा सहित सतीश गोयल, रविंद्र पाल सिंह अहलावत, रवि गोयल, सुनील तुली और तिलक शर्मा को एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया है। विनोद ग्रोवर को एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया है।
वहीं, सुभाष अनेजा को महासचिव, विनोद गुप्ता को संयुक्त सचिव, मदन बठला, ईश्वर अग्रवाल, सतबीर गोयल, वीरभान सिंह और शिव मल्होत्रा को उपप्रधान बनाया गया।