पानीपत (निस) : सीएमओ डॉ. संजीव ग्रोवर बताया कि मंगलवार को पानीपत जिला में विभिन्न स्थानों से 468 केस पॉजिटिव मिले हैं और 160 केस रिकवर हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1552 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 15 हजार 255 केसों में से 2473 एक्टिव हैं।
कुरुक्षेत्र 281 केस आए सामने, एक की मृत्यु
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 281 नए केस सामने आए हैं तथा कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। 130 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पटेल नगर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। कुरुक्षेत्र में अब तक 14349 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
यमुनानगर एक की मौत, 220 नये मामले
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में आज कोरोना से शांति कॉलोनी निवासी एक महिला की मौत हो गई, वहीं 220 नये मामले सामने आए हैं। जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अभी तक 263455 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 247639 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला में अभी तक 11683 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
सिरसा 191 संक्रमित, बुजुर्ग की मौत
सिरसा (निस) : जिला में मंगलवार को कोरोना से एक 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 191 नए मामले सामने आए है। 106 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट 86.29 प्रतिशत है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि जिला में मंगलवार डबवाली निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहर से 75, डबवाली से 25, ऐलनाबाद से नौ, कालांवाली से 20, ओढां से तीन, नाथुसरी चौपटा से 13, माधोसिंघाना से दस, रानियां से 11, चौटाला से 22 व बडागुढ़ा से तीन केस शामिल हैं।
कैथल में एक की मौत, 32 नये पॉजिटिव
कैथल (हप्र) : कैथल जिले में कोरोना के आज 12 महिलाओं सहित 32 नये कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं जबकि 27 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इस बीच एक रोगी की मौत भी हुई है। मरने वाला 52 वर्षीय व्यञ्चित गांव खरकां का रहने वाला था। आज मिले रोगियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीएमओ डा. ओम प्रकाश ने बताया कि इस समय यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 5989 हो चुकी है, जिनमें से 5294 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।