पानीपत, 6 फरवरी (एस)
सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि शनिवार को जिला में सज्जन सिंह बाग, मॉडल टाऊन, रिफाइनरी सहित सात केस पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 6 केस कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को कोरोना के 643 सैंपल लिए गए हैं।
कुरुक्षेत्र 4 संक्रमित आए सामने
कुरुक्षेत्र (हप्र) : कुरुक्षेत्र में शनिवार को कोरोना से संक्रमित 4 नये केस सामने आए हैं जबकि 3 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 208950 में से 196852 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इनमें से 8699 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
सिरसा 3 केस आए सामने
सिरसा (निस) : जिला में शनिवार को कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है। सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण जो तीन मामले सामने आए हैं उनमें सिरसा शहर से दो व एक केस नाथूसरी चौपटा से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है।
कैथल आज नहीं मिला कोई मरीज
कैथल (हप्र) : कैथल में आज कोरोना पॉजिटिव का कोई भी नया रोगी नहीं पाया गया। आज 378 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिला महामारी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि इस समय यहां कोरोना रोगियों की कुल संख्या 3883 हो चुकी है जिनमें से 3808 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
यमुनानगर 5 नये मामले,13 लोग ठीक हुए
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में आज कोरोना के 5 नये मामले सामने आए जबकि 13 लोग ठीक हुए। जिला सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अभी तक दो लाख 2378 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 193277 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला में अभी तक 6716 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, जिसके चलते यमुनानगर का रिकवरी रेट 97.19% हो गया है।