पानीपत 101 फुट के रावण का होगा पुतला दहन
पानीपत, 21 अक्तूबर (वाप्र) दशहरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए श्री कृष्ण क्लब दशहरा कमेटी की मीटिंग आज संपन्न हुई। इस मीटिंग में सेक्टर-24 में आयोजित किये जाने वाले दशहरे उत्सव की व्यवस्था तथा तयारियों का अंतिम...
पानीपत, 21 अक्तूबर (वाप्र)
दशहरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए श्री कृष्ण क्लब दशहरा कमेटी की मीटिंग आज संपन्न हुई। इस मीटिंग में सेक्टर-24 में आयोजित किये जाने वाले दशहरे उत्सव की व्यवस्था तथा तयारियों का अंतिम जायजा लिया गया तथा सदस्यों की ड्यूटी को आवंटित किया गया। इस बार के दशहरे में क्लब का मुख्य फोकस पानीपत का सबसे बड़ा रावण का पुतला, जो कि 101 फुट का होगा, पर रहेगा। क्लब के प्रधान वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि क्लब इस बार पानीपत के सबसे बड़े पुतले के साथ-साथ दिनांक 23 अक्तूबर की रात को आयोजित किए जाने वाला ‘जगमग लंका’ तथा उसी रात्रि को आयोजित किया जाने वाला लंका दहन के कार्यक्रम पर रहेगा। क्लब के प्रबंधक पुनीत बत्रा ने बताया की दशहरे के मौके पर पार्किंग तथा आने वाले लोगो की सुरक्षा, दशहरे के आयोजकों के लिए मुख्य चुनौती होती है। इसे देखते हुए दोनों बिन्दुओ पर क्लब के सदस्यों व वालंटियर की ड्यूटि लगा दी गयी है।
दशहरा कार्यक्रम के संयोजक महेश नारंग ने बताया की क्लब को करीब 100 हनुमान सभाओ का पंजीकरण प्राप्त हो चुका है तथा अनुमान है की दशहरे तक 150 हनुमान सभाओं का पंजीकरण हो जाएगा। स्थान की उपयोगिता को देखते हुए क्लब इस बार आयोजन सेक्टर-12 के बजाय सेक्टर-24 में कर रहा है। क्लब की ओर से हनुमान सभाओं को अपील की गयी है।

