चंडीगढ़, 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
प्रदेश में कोरोना अब पूरा ‘कोहराम’ मचा रहा है। राज्य में नये मरीजों के साथ मरने वालों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। साइबर सिटी गुरुग्राम में हाल सबसे बुरे हैं। यह शहर पूरी तरह से कोरोना की चपेट में है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 13 हजार 947 नये पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से 5 हजार 42 केस अकेले गुरुग्राम में मिले हैं।
प्रदेश में एक दिन में मिलने वाले मरीजों का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इतना ही नहीं, इस अवधि में 112 लोगों की जान भी गई है। इससे पहले एक दिन में इतने मरीज कभी नहीं मरे। प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 94 हजार के लगभग हो गया है। शुक्रवार तक यह एक लाख पार भी कर सकता है। बृहस्पतिवार को 9 हजार 535 मरीज ठीक भी हुए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या ने रिकवरी रेट घटाकर 79 प्रतिशत कर दिया है। 24 घंटों की अवधि में पानीपत में 13, हिसार में 12, अंबाला व जींद में 11-11, गुरुग्राम व भिवानी में 9-9, फरीदाबाद व पंचकूला में 7-7, करनाल, पलवल व फतेहाबाद में 5-5, कैथल, सोनीपत व रोहतक में 4-4, सिरसा में 3, कुरुक्षेत्र में 2 तथा नूंह में 1 और व्यक्ति की जान कोरोना महामारी की वजह से गई है। राज्य में संक्रमण की वजह से अभी तक 4 हजार 200 के करीब लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुग्राम में 5042, फरीदाबाद में 1563, सोनीपत में 840, हिसार में 822, अंबाला में 487, करनाल में 750, पानीपत में 461, रोहतक में 455, रेवाड़ी में 192, पंचकूला में 407, कुरुक्षेत्र में 92, यमुनानगर में 255, सिरसा में 492, महेंद्रगढ़ में 410, भिवानी में 207, झज्जर में 223, पलवल में 80, फतेहाबाद में 313, कैथल में 252, जींद में 462, नूंह में 48 तथा चरखी दादरी में 104 नये मरीज मिले हैं।
आईसीयू वाले अस्पताल में ही लेगगा रेमेडिसिवर :
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि रेमेडिसवर इंजेक्शन अब सिर्फ गंभीर मरीजों को ही इंजेक्शन लगेगा। प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों की पर्ची पर इंजेक्शन नहीं दिया जाएगा। विज ने कहा कि आईसीयू वाले अस्पतालों में ही रेमेडिसिवर लगेगा। सभी जिलों के अधिकारियों को कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए हैं।
आंगनवाड़ी और क्रेच 31 मई तक बंद
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेशभर के सभी 25 हजार 962 आंगनवाड़ी केंद्र तथा सभी क्रेच सेंटरों को 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। पहले 30 अप्रैल तक इन केंद्रों को बंद किया था।
शिक्षण संस्थान भी 31 तक रहेंगे बंद
सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले 15 मई तक बंद रखने का निर्णय हुआ था। उधर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कार्यालयों को 3 दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए बंद कर दिया है।
ऑक्सीजन, दवाइयों के नाम पर ऑनलाइन ठगी
ऑक्सीजन और दवाइयों के संकट के बीच अब मरीजों के साथ ऑनलाइन ठगी शुरू हो गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा कई तरह की दवाइयों की बिक्री के नाम पर लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं। पुलिस के पास बड़ी संख्या में इस तरह के फर्जीवाड़े की शिकायतें पहुंची हैं। पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। डीजीपी मनोज यादव ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि साइबर ठग ओएलएक्स और फेसबुक/इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की उपलब्धता के बारे में फर्जी विज्ञापन पोस्ट कर रहे हैं। इसे लेकर लोग सावधान रहें।