झज्जर, 1 अप्रैल (हप्र)
झज्जर में विजिलेंस विभाग की टीम ने एक पंचायत अधिकारी को 8 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इन दिनों बेरी में कार्यरत था।
सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान पर आरोप था कि उसने एक गांव की महिला सरपंच द्वारा कराए गए विकास कार्यों की रिर्पोट उसके पक्ष में तैयार करने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत की रकम मांगी थ। बृहस्पतिवार को उसे रिश्वत की बाकि बची 8 हजार रुपये की रकम देनी थी।
बेरी के गांव एमपी माजरा जिला झज्जर की महिला सरपंच के पति दिनेश ने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी कि उसने सरकार से मिली ग्रांट की एवज में गांव में करीब 60 लाख रुपये के विकास कार्य कराए हैं। इनके संबंध में आरोपी पंचायत अधिकारी सत्यवान ने उनके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसमें से वह एक लाख बीस हजार रुपये की रकम वह कई टुकड़ों में पंचायत अधिकारी को दे चुका है। अब उसे 8 हजार रुपये रिश्वत के ओर दिए जाने हैं।