सिरसा, 21 अगस्त (हप्र)
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सोमवार को पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक को संबोधित किया। बैठक में कुल 16 शिकायतें रखी गई। इनमें से 10 का मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि 6 शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्रवाई करने के आदेश दिए।
बैठक में ग्राम पंचायत सादेवाला की सरपंच ने शिकायत रखी कि गांव की पंचायत की जमीन पर कब्जा किया गया है। मामला उपायुक्त के पास विचाराधीन है। सरपंच ने कहा कि मुझे धमकियां दी रही हैं। इस पर सुनवाई करते हुए कृषि मंत्री ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सरपंच को सुरक्षा का आश्वासन भी दिया।
उधर, गांव खेड़ी निवासी सुखराम ने शिकायत रखी कि उनके गांव में 35 ढाणियां हैं। ढाणियों के रास्ते पर नहर के साथ लगती जमीन मालिकों ने टयूबवैल लगाकर कब्जा किया हुआ है। मंत्री ने अधिकारी को निर्देश दिए कि दो माह में रास्ते से कब्जा हटवाया जाए। गांव ख्योवाली निवासी बाधो देवी ने शिकायत रखी थी कि उसके पति के देहांत हो चुका है। उसके ससुराल वाले उसके हिस्से की जमीन नहीं दे रहे हैं। मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि एसडीएम से पूरे मामले की जांच करवाई जाए और जो भी शिकायतकर्ता का जमीन में हक बनता है, उस संबंध में कार्रवाई अमल में लाई जाए।
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
गांव थिराज की अमृतपाल कौर की गांव सुखचैन निवासी ससुरालजनों द्वारा की गई हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण व बीकेई पदाधिकारी कृषि मंत्री जेपी दलाल से रेस्ट हाऊस में मिले। परिजनों ने रेस्ट हाऊस के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। दोपहर को परिजनों व यूनियन पदाधिकारियों की मंत्री से मुलाकात हुई। हालांकि मंत्री ने भी पुलिस की तरह गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन इसी बात से अंसतुष्ट परिजनों ने निर्णय लिया कि बुधवार शााम तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो 24 अगस्त से बड़ागुढ़ा थाना के गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया जाएगा।