पलवल, 8 जून (हप्र)
जिले में मंगलवार को कोरोनो से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 75 नये संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। वहीं 7 कोराना मरीज ठीक भी हो गए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में अब पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 10302 पर पहुंच गई है। जबकि 700 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है।
भिवानी 56 नये केस, 5 और ने तोड़ा दम
भिवानी (हप्र) : जिले में सोमवार को कोरोना ने रफ्तार पकड़ी वह मंगलवार को भी जारी रही है। इसका कारण यह है कि सोमवार को जिले में कोरोना के 52 नये केस मिले थे मंगलवार को 56 नये केस मिले हैं, जबकि 56 मरीजों ने कोरोना से मात दी है। इसलिए उन्हें आगामी 7 दिन के लिए होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं मंगलवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव 5 और मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं। इस लिहाज से जिले में अब कोरोना के 336 एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं मंगलवार को 600 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं। जिले में मंगलवार को जिन 5 मरीजों की मौत हुई है उनमें 4 मृतकों को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी।
गुरुग्राम में 33 बीमार, 4 की मौत
गुरुग्राम (हप्र) : कोरोना की चपेट में आकर 33 और लोग बीमार हो गए। इसके साथ ही 76 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल संक्रमण के 642 एक्टिव केस बचे हैं। इनमें से 587 का इलाज होम आईसोलेशन में ही किया जा रहा है।
नारनौल में 9 नये पॉजिटिव, 39 डिस्चार्ज
नारनौल (हप्र) : जिले में मंगलवार को 9 नये कोरोना वायरस संक्रमित केस सामने आए। जबकि 39 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 21,616 हो गई है जिसमें से 21,239 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में 164 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला में कोरोना के 237 केस अभी भी एक्टिव हैं। कोविड-19 के लिए जिले से भेजे गए सैंपल में से 1890 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
फरीदाबाद में 41 और संक्रमित, 59 हुए ठीक
फरीदाबाद (हप्र) : औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में मंगलवार को 41 और मरीज संक्रमित मिलें। वहीं 59 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। आज भी किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 711 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा जिले में मंगलवार को 41 नये संक्रमित केस सामने आए हैं। यह संक्रमित क्रमश: सेक्टर-11, सेक्टर-9, सेक्टर-14, सेक्टर-37, एनआईटी-1, एनआईटी-3, जवाहर कालोनी, सेक्टर-7, सेक्टर-6, सेक्टर-28, सेक्टर-3, आईएमटी, धौज, खेड़ीकलां, कावरां, सेक्टर-82, डींग, तिगांव समेत अन्य क्षेत्रों से आये हैं। जबकि 59 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। जिला सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में स्वस्थ होने की दर 98.9 प्रतिशत हो गई है।
रेवाड़ी में रिकवरी रेट 97.71 प्रतिशत
रेवाड़ी (निस) : जिले का कोरोना से रिकवरी रेट 97.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है। मंगलवार को भी 17 लोगों ने कोरोना का मात दी। वहीं 19 नये संक्रमित भी मिले। विभाग ने 1726 डोज दी गई। नागरिक अस्पताल के सीएमओ डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 278367 लोगों के सैंपल लिये गए हैं। जिसमें से मंगलवार को 19 नये संक्रमित मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,999 पर पहुंच गई है। वहीं आज 17 लोगों ने कोरोना का मात दी है, जिससे अब जिला में 19542 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब जिला में कुल 205 लोग कोरोना एक्टिव है।
नूंह में 2 नये मरीज, 8 हुये ठीक
नूंह/मेवात (निस) : जिला नूंह(मेवात) में मंगलवार को कोरोना के मात्र 2 मरीज आए हैं जबकि 8 मरीज ठीक हुए हैं । मंगलवार को आये नये मामलों में पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका खण्ड में 1-1 कोरोना के संक्रमित मरीज आने से कुल आंकड़ा 4935 हो गया हैं, जबकि 8 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत कर डिस्चार्ज हुए है जिससे कुल संख्या 4784 हो गई। जिला में कुल 45 एक्टिव केस बचे हैं।
जींद में 4 की मौत, 23 नये केस
जींद (हप्र) : जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई, जबकि 812 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 23 केस पॉजिटिव पाये गये। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. पालेराम कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज 20 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इसी के साथ जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्यां 288 हो गई है। मंगलवार को 1977 लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज दी गई।
‘महामारी में वैक्सीन सुरक्षा कवच’
कनीना (निस) : महामारी से बचने के लिये वैक्सीन सुरक्षा कवच का काम करती है, सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवानी चाहिये। वे विचार पूर्व सीपीएस एवं जेजेपी नेत्री अनिता यादव ने मंगलवार को वैक्सीन लगवाने के बाद व्यक्त किये। उन्होंने कनीना के उप नागरिक अस्पताल में कोरोना की दूसरी डोज ली। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जब तक खत्म नहीं हो जाती तब तक हमें पूर्ण रूप से सावधानी बरतनी चाहिये। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे शीघ्रता से वैक्सीन लगवायें। उन्होंने आमजन से मुंह पर मास्क लगाने व दो गज की दूरी बनाकर रखने की बात कही।