मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पलक शर्मा और हिमानी बनी सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक, सम्मानित

एनएसएस शिविर संपन्न
अटेली में शनिवार को एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविकाओं को सम्मानित करती मुख्य अतिथि। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 16 मार्च (निस)

राजकीय महिला महाविद्यालय, अटेली का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ महेंद्रगढ़ की वॉइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. सुषमा यादव मौजूद रहीं और बेस्ट स्वयं सेवकों को सम्मानित किया। शिविर में पलक शर्मा, हिमानी बेस्ट वालंटियर्स रही। इस अवसर पर प्रो. मंजू बाला, प्राचार्य डॉ. प्रवीण यादव मौजूद थे। एनएसएस अधिकारी प्रो.प्रियंका ने बताया कि एनएसएस की दोनों इकाइयों की 100 स्वयं सेविकाओ ने शिविर में भाग लिया। प्रथम दिवस 10 मार्च को स्वयंसेविकाओं ने अनुशासन, ईमानदारी तथा श्रमदान कर समाज हित किया, दूसरे दिन का थीम स्वच्छता अभियान रहा।

Advertisement

Advertisement
Show comments