पाकिस्तानी गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने एपी सिंह, सीमा हैदर व सचिन को भेजा नोटिस
पानीपत, 4 मार्च (हप्र)
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गैर कानूनी तरीके से चार नाबालिग बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सोमवार शाम को अपने चैंबर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सीमा हैदर के मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सचिन को सीमा हैदर का पति बताया जा रहा है। जबकि सीमा हैदर का अभी तक न ही तो पाकिस्तान और न ही भारत में तलाक हुआ है, इसलिये गुलाम हैदर ही सीमा हैदर के अभी भी कानूनी रूप से पति है। डा. एपी सिंह को सोमवार को 5 करोड़ रूपये एवं करीब 15 करोड़ पाकिस्तानी रूपयों का अवमानना नोटिस भेजा गया है। मोमिन मलिक ने कहा कि एक माह के दौरान डा. एपी सिंह या तो अपने इस बयान पर माफी मांगे नहीं तो कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मोमिन मलिक ने बताया कि सचिन द्वारा भी सीमा हैदर को अपनी पत्नी बताया जा रहा है और वे यह बताये कि उसने कब सीमा हैदर से शादी की है। सचिन को भी तीन करोड़ भारतीय एवं करीब 9 करोड़ पाकिस्तानी रूपयों का अवमानना नोटिस भेजा गया है। जबकि सीमा हैदर द्वारा भी सचिन को अपना पति बताया जा रहा है और सीमा हैदर को भी तीन करोड भारतीय एवं करीब 9 करोड़ पाकिस्तानी रूपयों का अवमानना नोटिस भेजा गया है।
