प्रथम शर्मा/हप्र
झज्जर, 23 मार्च
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर पर दिए गए बयान को देश की जनता के लिए अलार्म बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सजग नहीं हुए तो वो दिन दूर नहीं जब कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘दा कश्मीर फाइल’ की तरह हर भारतीय पर इस तरह से फिल्म बनेगी। धनखड़ बुधवार को झज्जर के गांव पाटौदा में भाजपा मंडल द्वारा आयोजित शहीदी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
धनखड़ ने कहा कि देश में इस समय बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं द्वारा की जा रही घुसपैठ से देश के कई क्षेत्रों की डेमोग्राफी बदल रही है, लेकिन इमरान खान द्वारा पाक संसद में दिया गया बयान कि वह कश्मीर की डेमोग्राफी को बदल रहे है यह दर्शाता है कि अब हर भारतीय को सजग होना पड़ेगा, ताकि पाक अपने मंसूबों में कामयाब न हो सका। इस दौरान धनखड़ और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने जलियांवाला बाग से लाई गई बलिदानी मिट्टी से तिलक भी किया। धनखड़ ने राजगुरु, सुखेदव व भगत सिंह को नमन करते हुए कांग्रेस पर इतिहास को छिपाने का आरोप लगाया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख व डेरा समन्वय विभाग के प्रदेशाध्यक्ष आनन्द सागर,बेरी मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा भी मौजूद थे।
गांधी चाहते तो टल सकती थी भगत सिंह की फांसी
गुरुग्राम (हप्र) : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू यदि चाहते तो शहीद भगत सिंह का गांव ‘बंगा’ आज भारतीय सीमा का हिस्सा होता, लेकिन कांग्रेस के नेता बलिदानियों की ख्याति से डरते थे, इसलिए इन्होंने एक साजिश के तहत इनके नाम तक देश के सामने नहीं आने दिए। वह यहां गांव पातली में आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हुसैनीवाला और जलियांवाला बाग से लाई गई बलिदानी माटी का तिलक अपने हाथों से किया और देश के लिए इन बलिदानियों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि भाजपा की देखादेखी अब कांग्रेस नेता भी शहीदों को याद करने उनके गांवों तक पहुंच रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, मनीष गाडोली, महेश यादव, सर्वप्रिय त्यागी, विरेंद्र यादव, मुकेश जेलदार व पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान मौजूद थे।