मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चित्रकार सुरेन्द्र मोरवाल की पेंटिंग राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित

रेवाड़ी, 4 मई (हप्र) इनसाइट आर्ट ग्रुप के संस्थापक सिकंदर जांगड़ा द्वारा ललित कला अकादमी रीजनल सेंटर घड़ी (दिल्ली) में आयोजित राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में रेवाड़ी के गांव जाटूसाना के चित्रकार सुरेन्द्र मोरवाल की एक कलाकृति प्रदर्शित की गई है।...
Advertisement

रेवाड़ी, 4 मई (हप्र)

इनसाइट आर्ट ग्रुप के संस्थापक सिकंदर जांगड़ा द्वारा ललित कला अकादमी रीजनल सेंटर घड़ी (दिल्ली) में आयोजित राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में रेवाड़ी के गांव जाटूसाना के चित्रकार सुरेन्द्र मोरवाल की एक कलाकृति प्रदर्शित की गई है।

Advertisement

उनके द्वारा बनाई गई ‘राधा-कृष्ण’ की पेंटिंग का चयन आयोजक कमेटी ने प्रदर्शन के लिए किया है। जो कला प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वे 2 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में प्रतिभागिता सहित 6 विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

मोरवाल ने कहा कि उक्त प्रदर्शनी का आयोजन 7 मई तक किया जा रहा है। जिसमें देशभर से अनेक राज्यों के कलाकारों ने अपनी कलाकृति भेजकर भागीदारी की है।

Advertisement
Show comments