पहलगाम हमला पूरी दुनिया के माथे पर कलंक : रामकुमार गौतम
सफीदों, 27 अप्रैल (निस)
रविवार को महाराजा शूरसैनी धर्मशाला परिसर में सामाजिक सुरक्षा मंच के बैनर के साथ व इसकी प्रतिनिधि सुषमा लाठर के संयोजन में आयोजित महिला सम्मान समारोह में सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि हमारे 27 लोगों की जान लेने वाला पहलगाम आतंकी हमला केवल भारत ही नहीं, दुनिया के माथे पर कलंक है। मृतकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मंच से भाजपा विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि दोषी आतंकियों को सख्त सजा दिलाएं ताकि फिर कोई ऐसा करने की न सोेचे। रामकुमार गौतम ने कहा कि महिलाओं को ऐतिहासिक सम्मान व विकास के अवसर केवल भाजपा की सरकार में ही मिले हैं। उन्होंने देश की पहली महिला अध्यापिका सावित्रीबाई फुले, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले व गरीबों के मसीहा महान देशभक्त बाबा भीमराव अंबेडकर को उनके योगदान के लिए याद किया। मौके पर नगरपालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि संजय अधलखा, खेड़ाखेमावती के सरपंच नरेश सोलंकी, मुवाना के सरपंच श्याम शर्मा, जोगी समाज के प्रतिनिधि गजेसिंह पुंडीर व विनोद कौशल मौजूद रहे।