कुरुक्षेत्र (हप्र) :
हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. जय भगवान गोयल को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसी उपलक्ष्य में रविवार को श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर के प्रधान चन्द्रभान गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने डा. गोयल को उनके आवास पर महाराजा अग्रसेन का प्रतिरुप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष गोपाल दास गोयल, महासचिव भूषण पाल मंगल, कोषाध्यक्ष राम कुमार गोयल, प्रबंधक जंग बहादुर सिंगला एवं विकास बंसल मौजूद रहे।