कैथल, 21 जुलाई (हप्र)
गुहला चीका उपमंडल का जोड़ने वाले चीका कैथल रोड, चीका पेहवा रोड, चीका खरकां रोड़ के साथ साथ पंजाब को जोड़ने वाला चीका समाना रोड पर पड़ने वाला हरियाणा के हिस्से का दो किलोमीटर का टुकड़ा पिछले कई वर्षों से टूटे पड़े हैं, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। सड़कों की मरम्मत करवाने को लेकर बुधवार को सड़क सुरक्षा मंच की तरफ से तीन घंटे के लिए शहर में बंद का ऐलान किया गया था। बंद के दौरान अजीमगढ़, महमुदपुर, चाबा के ग्रामीणों ने टूटी सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध दर्ज करवाया।