होडल (निस)
राजकीय महाविद्यालय, होडल में आज विश्व ओजोन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व ओजोन दिवस राजकीय महाविद्यालय के ग्रीन वालंटियर सर्विस स्कीम एवं आउटरीच प्रोग्राम के इंचार्ज सुनील कुमार की देखरेख में ओजोन परत की रक्षा के प्रति सभी विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय होडल के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ओझा रहे। विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने भाषण एवं पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ओझा ने सभी विद्यार्थियों को ओजोन दिवस बारे जागरूक किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मनीषा, सोनिया, पायल, सोनम, ज्योति, गुंजन, अंजलि, निशा, उषा, भाषण प्रतियोगिता में साक्षी, कल्पना, सानिया, गुंजन, निशु शर्मा ने भाग लिया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक सत्य प्रकाश, रवि कुमार, डॉ. संजू अग्रवाल, डॉ नीलम आदि उपस्थित रहे।