सोनीपत (हप्र) कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लगातार हो रही मौतों को लेकर मेयर निखिल मदान ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मेयर का कहना है कि एक साल पहले माहमारी आने के बावजूद सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। अब हाल यह है कि न तो बैड हैं और ना ही आक्सीजन मिल रही है। इसकी कमी से रोजाना लोग मर रहे हैं। मेयर निखिल मदान ने कहा कि सरकार ने समय रहते आक्सीजन आपूर्ति पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते शहर के लगभग कोविड अस्पतालों में हालत चिंताजनक है। निखिल मदान ने बताया कि सोनीपत का ऑक्सीजन खपत का कोटा पहले की तरह प्रतिदिन 9 टन किया जाये और खपत बढ़ने पर उसको इसी अनुपात में बढ़ाया जाए।